मधुबनी, अगस्त 8 -- रहिका,निज संवाददाता। रहिका बड़ी मस्जिद टोला में शुक्रवार दोपहर तीन बच्चियों के नहर में डूबने की घटना से कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने कूद कर बच्चियों को पानी से बाहर निकाला। पीएचसी रहिका में डूबी हुई तीनों लड़की को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पीएचसी के आपातकालीन वार्ड में चिकित्सक ने ऑक्सीजन लगाकर जान फूंकने की कोशिश की। पेट एवं छाती को दबाकर पानी निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। अस्पताल में केवल एक ही चिकित्सक इलाज के लिए ड्यूटी पर थे। लोगों की भीड़ अस्पताल में केवल एक चिकित्सक के रहने तथा समय पर इलाज शुरू नहीं करने का आरोप लगाते हुए भड़क गए। लोगों का यह भी कहना था कि चिकित्सक ने दो बच्ची को ऑक्सीजन तक नहीं लगाया। अस्पताल की इस व्यवस्था को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सामुदायिक अस्पताल की कुव्यवस्था के खिलाफ...