बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में एक छात्रा को उसके परिचित युवक ने तमंचा दिखाकर निकाह रजिस्टर पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए। बाद में पीड़िता के विरोध करने पर तेजाब फेंकने और परिवार समेत हत्या की धमकी दी गई। देहात पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव कमालपुर निवासी एक पीड़िता छात्रा ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि उसने एक कालेज से बीएससी उत्तीर्ण की है। समीपवर्ती गांव अकबरपुर में रहने वाले माजिद से जान-पहचान होने के चलते फोन पर बातचीत कर लेती थी। 19 सितंबर 2024 को माजिद ने उसे धोखे से अपनी स्कूटी पर बैठा लिया और फिर वहां से ट्रांसपोर्टनगर ले गया। जहां माजिद ने उसके साथ मारपीट करते हुए तमंचा दिखाकर उसके भाई-पिता की हत्या करने की धमकी दी और उससे ज...