फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थाना सेंट्रल की टीम ने परिचित बताकर 97 हजार रुपये की ठगीके मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मथुरा के दौलतपुर गांव निवासी सुभाष के प में हुई है। आरोपी आठवीं पास है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी ने 97 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने धीरज नगर, फरीदाबाद वासी एक महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी ने महिला को फोन कर बताया था कि उसके पिता का वेतन डालना है। स्कैनर दे दो। जिसके बाद उसने कहा कि 12 हजार रुपये डालने थे, गलती से 30 हजार रुपये चले गए हैं। इस तरह आरोपी ने महिला को उलझाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...