देहरादून, सितम्बर 24 -- हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी ने अपने परिचित दंपती पर करीब लाखों रुपये और सोने के आभूषण हड़पने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, संदीप पुत्र जितेंद्र गोयल निवासी गली नंबर-08, सुभाष नगर ज्वालापुर ने अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि उनकी राजीव अग्रवाल और उसकी पत्नी आशा अग्रवाल से जान-पहचान वर्ष 2005 से है। दोनों परिवारों में रिश्तेदारों जैसा आना-जाना था। इसी भरोसे का फायदा उठाकर राजीव और उसकी पत्नी ने समय-समय पर पैसे उधार लिए। वर्ष 2019 तक दोनों ने करीब 35.20 लाख रुपये ले लिए, जिनमें से करीब 18.50 लाख रुपये वापस किए गए। आरोप लगाया कि जब उसने शेष धनराशि वापस मांगी तो दंपती ने गोल्ड लोन कराने का झांसा दिया। इस दौ...