रांची, जून 23 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बरियातू के चिरौंदी में एक बैंक्वेट हॉल में परिचित के जन्मदिन समारोह में शामिल होने आए विधि के छात्र मिथुन कुमार को दस लोगों ने शनिवार को देर रात मारपीट कर जख्मी कर दिया। लाठी, हॉकी स्टिक व रॉड से किए गए वार से जख्मी मिथुन का रिम्स में इलाज चल रहा है। मामले में जख्मी छात्र की लिखित शिकायत पर मेसरा ओपी के रूदिया गांव निवासी आशु बाल्मिकी, कृष्णा करमाली समेत दस अन्य लोगों के विरूद्ध रविवार को बरियातू थाना में केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र के पोदटमदगा निवासी मिथुन रामगढ़ में राधा गोविंद विवि में विधि के पांचवे सेमेस्टर के छात्र हैं। वे रात में परिचित के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होकर जैसे ही बैंक्वेट हॉल से बाहर निकले की नामजद समेत अन्य ने घेर लिया व हमला बोल दिया।...