संभल, नवम्बर 4 -- चंदौसी। थाना बनियाठेर क्षेत्र में एक युवती के परिचित ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर उसका फोटो डीपी में लगा दिया। फोटो देखकर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इससे आहत युवती ने जहर खाकर जान दे दी। पिता की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि वे पहले मुरादाबाद जिले के ग्राम गुर्जर नगला स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे, वहीं उनकी मुलाकात कृष्ण कुमार और उसके पिता दयाराम से हुई थी। उसी दौरान कृष्ण कुमार ने मौका पाकर उनकी बेटी की तस्वीर अपने मोबाइल में ले ली थी। बाद में उसने वह फोटो अपनी इंस्टाग्राम डीपी पर लगा दी। कुछ दिन पहले पिता ने अपनी बेटी का रिश्ता रामपुर जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से तय किया था। 17 अक्तूबर को बारात आन...