बरेली, सितम्बर 21 -- अल्जाइमर रोग अधिक उम्र में होने वाली मानसिक बीमारियों में सबसे सामान्य है। यह बीमारी गंभीर और अपरिवर्तनीय मस्तिष्क विकार है। यह रोग धीरे-धीरे स्मृति, सोच कौशल और अंतत:, दैनिक जीवन के कार्यों को करने की क्षमता को नष्ट कर देता है। जिला अस्पताल के मनकक्ष में हर साल 200 से अधिक लोग इस बीमारी से पीड़ित इलाज कराने आते हैं। अल्जाइमर रोग मस्तिष्क में प्रोटीन के असामान्य जमाव के कारण होता है, जिन्हें अमाइलॉइड प्लेक्स और न्यूरोफाइब्रिलरी टेंगल्स कहते हैं। जिला अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ. आशीष ने बताया कि जमाव मस्तिष्क कोशिकाओं के बीच संचार को बाधित करते हैं और उन्हें नष्ट कर देते हैं। अल्जाइमर के शुरूआती लक्षण परिचितों के नाम भूलना, रास्ते याद न रहना हैं। धीरे-धीरे इस बीमारी का प्रभाव बढ़ता जाता है। रोगी अपनी पहचान, परिवार के सदस्...