लोहरदगा, अगस्त 19 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा, गुमला, लातेहार जिले की आर्थिक लाइफलाइन बाक्साइट ट्रकों का परिचालन 20 दिन बाद शुरू हो गया।गुमला जिला के उपायुक्त कार्यालय में हुई बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू,पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू, अधिवक्ता सचितानंद चौधरी, गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, एसपी हारिश बिन जमां, माइंस अधिकारी शत्रुजीत सिंह, चिन्मय दास, लोहरदगा गुमला ट्रक आनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह, सहसचिव रहमत अंसारी राजेश शर्मा सहित गुमला जिला अध्यक्ष चैतू उरांव की मौजूदगी में ट्रक परिचालन शुरू कराने पर सहमति बनी। बॉक्साइट ट्रकों के परिचालन में आ रही परेशानियों पर चर्चा हुई कि पिछले 20 दिनों से बॉक्साइट के ट्रकों को चालान नहीं मिल रहा था, जिसके कारण लगभग 1500 बॉक्साइट ट्रक पहाड़ों पर खड़े थे। बैठक में सभी मुद्दो...