मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आथर घाट पर अवस्थित उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निरीक्षण गुरुवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना अभियंता रूबी रानी ने किया। इस दौरान पुल की संरचना का तकनीकी परीक्षण किया गया, जिसमें किसी प्रकार की कमी या क्षति नहीं पाई गई। पुल पूरी तरह से सुरक्षित है। वर्तमान में इस पर आवागमन निर्वाध रूप से जारी रह सकता है। बाढ़ आपदा तथा आम लोगों की सुरक्षा को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर तटबंधों से लेकर पुल-पुलिया तक का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। उसकी निगरानी हो रही है। डीएम के निर्देश पर ही बोचहा प्रखंड के बुढ़ी गंडक नदी के आथर घाट पर अवस्थित आरसीसी पुल का निरीक्षण किया गया। यह पुल 12x24 मीटर का है। इसका निर्माण वर्ष 2020 में तथा एप्रोच पथ का निर्माण वर्ष 2023 में...