मुजफ्फर नगर, जून 17 -- बिजनौर निवासी नेपाल सिंह पुत्र कर्ण सिंह भैसाली डिपो की रोडवेज बस का चालक व परिचालक मनोज कुमार पुत्र भूदेव सिंह ग्राम सडीयापुर जिला बिजनौर के साथ 29 मई को बस में करीब 25 सवारी लेकर मेरठ से बिजनौर जा रहा था। परिचालक मनोज से एक युवक ने देवल में आकर बस रुकवाई और उतरते समय उसका रुपयों से भरा थैला और टीवीएम मशीन छीनकर भाग गया था। मंगलवार को रामराज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आलमपुर नहर पुल के निकट से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े ककरौली थानाक्षेत्र के ग्राम कमहेड़ा निवासी मुजम्मिल पुत्र असलम को गिरफ्तार कर देवल में परिचालक मनोज से छीनी गई टीवीएम मशीन व टिकट रोल सहित 800 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है। इस पर करीब 7 मुकदमे दर्ज है तथा इससे गाँव देवल...