प्रयागराज, अप्रैल 16 -- प्रयागराज। अब उच्च शिक्षा प्राप्त महिलाएं भी संविदा पर मिलने वाली नौकरी का रुख कर रही हैं। मंगलवार को झूंसी रोडवेज वर्कशॉप में महिलाओं के लिए आयोजित रोजगार मेले में एमए, बीएड, डीएलएड और इलेक्ट्रॉनिक डिप्लोमा जैसी डिग्रियां रखने वाली सैकड़ों महिलाएं संविदा परिचालक बनने के लिए आवेदन करने पहुंचीं। रोगजार मेले में प्रयागराज समेत जौनपुर, आंबेडकर नगर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और लखनऊ से आई युवतियों में से अधिकांश ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रखी है, लेकिन सरकारी नौकरी की सीमित वैकेंसी के कारण वर्षों से बेरोजगार थीं। आवेदन करने वालों में प्रियंका त्रिवेदी ने एमएससी इलेक्ट्रानिक से डिप्लोमा तो अमृता बीएड कर चुकी हैं। अंजली बीएड के बाद शिक्षक भर्ती के इंतजार में बैठी थी। भदोही से पहुंची सावित्री आईटीआई कर चुकी हैं। मंगलवार को आयोज...