मुरादाबाद, जुलाई 15 -- यूपी में महिला सशक्तिकरण के लिए रोडवेज में एक बार फिर नौकरी के दरवाजे खोले हैं। चार महीने में यह दूसरा मौका है कि जब परिवहन निगम में बस परिचालक के लिए नियुक्तियां निकाली गई हैं। मंगलवार को रोडवेज में लगे रोजगार मेले के जरिए 135 महिला अभ्यर्थियों ने परिचालक बनने के लिए आवेदन किया है। इनमें कई ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट महिलाएं भी शामिल हैं। प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद परिवहन निगम मुख्यालय ने महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के पद पर अनुबंध के आधार पर नियुक्त किए जाने के आदेश दिए हैं। आदेश के बाद मुरादाबाद रोडवेज में क्षेत्रीय कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले में परिचालक बनने के लिए इंटरमीडिएट के अलावा केन्द्र व राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थाओं से सीसीसी कंप्यूटर प्रमाण पत्र की अनिवार्य...