प्रयागराज, अगस्त 25 -- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के आगमन पर रोडवेज बस अड्डा सिविल लाइंस में महानगरीय बस सेवा के निकाले गए चालकों तथा परिचालकों के समायोजन के लिए सीटू के जिला मंत्री अविनाश कुमार मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला। उन्हें बताया गया कि वर्ष 2023 में 119 महानगरी बसों के बंद हो जाने के बाद 182 परिचालक तथा 158 चालक बाहर कर दिए गए। डिप्टी लेबर कमिश्नर के यहां मुकदमा दायर करने पर परिवहन निगम तथा यूनियन के बीच में समझौता हुआ, लेकिन अभी तक परिचालकों का समायोजन नहीं हुआ है। इस मामले में परिवहन मंत्री ने कहा कि परिचालकों को भी चालकों की भांति परिवहन निगम में समायोजित करने की व्यवस्था की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...