प्रयागराज, अप्रैल 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सीटू के नेतृत्व में महानगरी बस कर्मचारी और पदाधिकारियों ने सोमवार को रोडवेज के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर से लखनऊ में मुलाकात की। साथ ही बचे हुए परिचालक और चालकों को परिवहन निगम की बसों में समायोजित करने की मांग का पत्र सौंपा। रोडवेज के एमडी ने आश्वासन दिया कि मंत्रालय से पत्राचार किया गया है। सीटू के जिला मंत्री अविनाश मिश्र के साथ महानगरी बस सेवा यूनियन के अध्यक्ष अंबिकेश जायसवाल, महामंत्री संजय सिंह यादव, उपाध्यक्ष विकास मिश्र, अमित यादव आदि अपनी मांगों को लेकर रोडवेज के एमडी से मिले थे। फरवरी 2023 में 119 जेएनआरएमयू बसों को अचानक बंद कर दिया गया। बिना किसी पूर्व सूचना या विकल्प के 182 परिचालक और 158 चालक बेरोजगार हो गए। प्रशासन का कहना था कि बसों की अवधि खत्म हो गई है और ट्रांसपोर...