पटना, मई 12 -- बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यालय परिचारी पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को आयोजित लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हो गई। बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने लिखित परीक्षा के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में 606 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की थी। बता दें कि विज्ञान, प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यालय परिचारी के कुल 338 पदों पर नियुक्ति के लिए राज्यभर से कुल तीन लाख, 45 हजार, 734 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। यह जानकारी बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने सचिव सुनील कुमार ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...