कौशाम्बी, जुलाई 30 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद कड़ा बीआरसी में परिचारक को पीटने के मामले में निलंबित किए गए दोनों सहायक शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज हो गया है। परिचारक की तहरीर पर रिपोर्ट लिखकर कड़ा धाम पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कोखराज के टेढ़ीमोड़ का रहने वाला सोनल सिंह तरमौरा स्थित जूनियर हाईस्कूल में परिचारक के पद पर तैनात है। इन दिनों उसकी ड्यूटी बीआरसी कड़ा में पुस्तक वितरण के कार्य में लगी हुई है। उसने बताया कि 26 जुलाई को शहजादपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक मयंक शुक्ला व धीरू सिंह बीआरसी पहुंचे और पुस्तक लेने को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मी अवधेश से बहस करने लगे। मना करने पर दोनों से उसे छोड़कर गाली-गलौज करते हुए सोनल की पिटाई कर दी। गंभीर हालत में सोनल को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया। थाने में शिकायत पर पीड़ित ने अफसर...