रिषिकेष, नवम्बर 15 -- राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में जनजाति ज्ञान पद्धति विषय पर परिचर्चा हुई। जिसमें मनीष चमोली ने प्रथम, मोहम्मद अनस ने द्वितीय और अरुण तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शनिवार को डोईवाला स्थित शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शहीद बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शहीद बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी। महाविद्यालय के हिंदी विभाग के डॉ. संजीब सिंह नेगी ने बिरसा मुंडा के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और आदिवासियों के समृद्ध गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद 'जनजाति समाज भारतीय सामाजिक व्यवस्था का अभिन्न अंग', 'स्वतंत्रता संग्राम म...