भागलपुर, मई 7 -- नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के बैजानी में आठ मई को राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा सह प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश और जिला स्तर के नेता और स्थानीय कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से खगड़िया के पूर्व सांसद महबूब अली कैशर, पूर्व विधायक बीमा भारती, जेएनयू के जयंत जिज्ञासु, नटबिहारी मंडल मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। मंगलवार को नाथनगर विधायक ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें दलित, पिछड़े और वंचितों की समग्र एवं तीव्र समावेशी विकास पर चर्चा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...