सासाराम, जुलाई 22 -- डेहरी। शिक्षा विभाग द्वारा बदलते व प्रगतिशील बिहार की तस्वीर 2025 प्रतियोगिता मंगलवार को डालमियानगर बीआरसी में आयोजित करायी गई। जिसमें कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग ली। बताया प्रतियोगिता में तीन प्रकार की विधाओं परिचर्चा, निबंध लेखन, पोस्टर व पेंटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें 18 संकुलों से 60 छात्र व छात्राओं ने भाग ली। उद्घाटन बीईओ डॉ. संजय कुमार सिंह ने किया। कहा कि शिक्षा के बदलते परिवेश में बहु-आयामी प्रतिभाशाली होना आवश्यक है। ऐसे छात्रों से शिक्षा के अलावे अन्य क्षेत्रों में भी परिवार के साथ प्रखंड, राज्य व देश के नाम आगे बढ़ते हैं। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लिखित व मौखिक के साथ चित्रकला के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाना है। बताया कि प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल में मध्य विद्याल...