मुरादाबाद, दिसम्बर 22 -- ग्रामोदय लॉ कॉलेज अमरपुरकाशी में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों का परिचय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें द्वितीय, तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का परिचय लिया। इस बीच अनेकों विषय और परीक्षा प्रणाली पर चर्चा की गई। सीनियर स्टूडेंट्स ने कहा किसी भी जूनियर को जब किसी भी सलाह आदि की आवश्यकता होगी। वह सदैव सहयोग को तत्पर रहेंगे। इस मौके पर डॉ. विनोद कुमार यादव, डॉ. बालकृष्ण शर्मा, विक्की चौधरी, रेनू सिंह, सिमरन जोशी, मुस्कान जोशी, जन्नत, विवेक यादव, विकास यादव, रवि गुप्ता, सुरजीत सिंह, सचिन, प्रयाग कश्यप, अकबर खान, करण प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. प्रमोद गंगवार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...