मैनपुरी, नवम्बर 4 -- एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम परिगवां में जमीन का विवाद खत्म नहीं हो रहा। क्षेत्रीय विधायक इंजी. ब्रजेश कठेरिया के साथ पहुंचे पीड़ित ने दबंगों की शिकायत की। कहा कि जमीन पर कब्जा दिलाए जाने के बाद भी दबंग प्रशासन के आदेशों को नहीं मान रहे और पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसपी ने एसओ एलाऊ को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम परिगवां निवासी सत्यम कठेरिया ने एसपी को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि उसके पिता श्यामवरन पुत्र किशोरीलाल के नाम जो जमीन है उस पर क्षेत्रीय लेखपाल ने 13 अगस्त 2024 को कब्जा दिलाकर दखलनामा दिला दिया था। लेकिन टिकरई निवासी कुछ लोगों ने इस जमीन को अपना बताते हुए कब्जा फिर से कर लिया। इस संबंध में एक वाद कोर्ट में दाखिल किया गया। एसडीएम के निर्देश पर 10...