सीतामढ़ी, दिसम्बर 6 -- चोरौत। चोरौत थाना क्षेत्र के परिगमा गांव में पैसे का लेन-देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इसमें एक महिला घायल हो गयी। महिला को इलाज के लिए सीएचसी चोरौत में भर्ती कराया। जहां से सीएचसी में कार्यरत डॉ.अरुण कुमार ने उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल महिला की पहचान परिगमा गांव के अम्बूज साह की पत्नी फूलो देवी (29) के रुप में की गयी है। बताया जाता है कि स्थानीय गांव के ही इंद्रजीत साह तथा उसके पुत्र राजा साह से बकाया पैसा मांग जाने पर तु-तु मैं-मैं होते होते मामला मारपीट में बदल गया।इस दौरान बीच बचाव करने गयी फूलो देवी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने बताया कि घटना को लेकर चोरौत थाना में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...