मेरठ, नवम्बर 4 -- मंगलवार से शुरू हुई एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया को लेकर शहर विधायक हाजी रफीक अंसारी ने क्षेत्र में बैठक कर लोगों को जागरूक किया। कहा कि अभियान के तहत सभी को बीएलओ द्वारा परिगणना फॉर्म उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसे निश्चित समय में भरकर बीएलओ को जमा करवाना होगा। सपा जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह गूमी ने अपील की है कि इसकी सूचना अपने परिवार एवं आसपास के लोगों तक पहुंचाएं। उन्हें भी दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रेरित करें। सपा के प्रदेश सचिव विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, निरंजन सिंह ने कहा कि आपका वोट आपका अधिकार है। जागरूक मतदाता बनें एवं परिगणना फॉर्म भरकर अपने बीएलओ को जमा करवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...