जौनपुर, मई 14 -- मुंगराबादशाहपुर। परीक्षा परिणाम घोषित होने के एक घंटे पूर्व असफल होने की आशंका में एक छात्र लापता हो गया। जबकि रिजल्ट आया तो 82 प्रतिशत अंकों के साथ वह उत्तीर्ण है। पवारा क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी 18 वर्षीय छात्र इंटरमीडिएट का छात्र था। वह गांव में अपने परिवार के बीच दोपहर तक मौजूद था। दोपहर में परिवार के लोग घर के अंदर किसी काम में व्यस्त हो गए। इसी दौरान वह घर से निकला और लापता हो गया। परिवार के लोग उक्त की तलाश हर संभावित जगहों पर कर रहे हैं उसकी तलाश में जुटे हुए हैं जबकि उसका परिक्षा परिणाम भी बेहतर आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...