हरिद्वार, फरवरी 3 -- परिक्रमा साहित्यिक मंच के स्थापना दिवस पर आयोजित वासंती काव्य गोष्ठी में कवियों ने अपने मधुर स्वरों से ऋतुराज बसंत का स्वागत किया। गोष्ठी की शुरुआत सरस्वती के विग्रह के सम्मुख दीप जलाकर की गई। कवि अरुण कुमार पाठक, कवियित्री कंचन प्रभा गौतम, डा. कल्पना कुशवाहा सुभाषिनी, सुनीता गोयल, प्रभात रंजन, राजकुमारी राजेश्वरी, मदन सिंह यादव, महेन्द्र कुमार, कुसुमाकर मुरलीधर पंत, चित्रा शर्मा, कर्मवीर सिंह, शशि रंजन समदर्शी, सुभाष मलिक, ब्रजेन्द्र हर्ष ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। गोष्ठी का समापन वरिष्ठ कवि पंडित ज्वाला प्रसाद शांडिल्य दिव्य ने किया। उन्होंने कहा कि कवियों ने अपनी रचनाओं में वासंती ऋतु के विभिन्न गुण-प्रभावों का मुखरित चित्रण किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...