चित्रकूट, अप्रैल 21 -- सीतापुर, संवाददाता। सीमा से सटे एमपी के चित्रकूट थाना क्षेत्र स्थित कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में सोमवार को सुबह बाइक सवार शातिरों ने सरकारी कर्मचारी को अगवा करने का प्रयास किया। शातिर उसे जबरिया खींचते हुए ले जाने लगे। इसी बीच साथ में परिक्रमा लगा रहे रिश्तेदार ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग भी दौड़ पड़े। लोगों को आता देख बाइक सवार शातिर मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस शातिरों की तलाश कर रही है। एमपी के चित्रकूट क्षेत्र के कामता निवासी ईश्वरचंद्र पांडेय उर्फ राजा डाक विभाग में पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत है। वह रोजाना कामदगिरि परिक्रमा लगाते है। सोमवार को सुबह वह अपने रिश्तेदार राजेन्द्र त्रिपाठी के साथ परिक्रमा लगा रहे थे। सुबह करीब पौने सात बजे परिक्रमा मार्ग स्थित राम जानकी महल मंदिर के पास चार बाइकों से...