मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- शहर के परिक्रमा रोड पर श्रीराम कालेज के सामने, रेलवे फाटक से ए टू जेड रोड तक लंबे समय से चली आ रही सड़क की बदहाल स्थिति, जलभराव एवं यातायात अवरोध की समस्या को लेकर उप्र के कौशल विकास मंत्री एवं कपिलदेव अग्रवाल ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने डीएम , नगर पालिका ईओ, एमडीए उपाध्यक्ष एवं सचिव, जल निगम और पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता को इन समस्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही एक सप्ताह में कार्ययोजना तैयार कर धरातल पर काम कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पूछा कैसे होगा एटूजेड मार्ग का चौड़ीकरण, जब नाले का निर्माण पहले से ही शुरू कर दिया, आखिर कौन है जिम्मेदार? सोमवार की मध्यान्ह 11 बजे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने डीएम उमेश मिश्रा, ईओ नगर पालिका डा. प्रज्ञा सिंह, एम...