गोंडा, नवम्बर 2 -- गोण्डा, संवाददाता । रोडवेज की पहले से ही चल रही तैयारी का नतीजा परिक्रमा मेले में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने में दिखा। रोडवेज ने अधिक बसों को लगाकर श्रद्धालुओं को राम की नगरी अयोध्या तक पहुंचाया, जिससे रोडवेज डिपो की कमाई में लंबी छलांग दिखी। जैसे-जैसे श्रद्धालु अयोध्या के लिए डिपों पर पहुंचते गए, अधिकारियों ने बसो का रूख अयोध्या की तरफ मोड़ दिया और इस कड़ी में डिपों की तकरीबन 80 बसें अयोध्या के लिए लगाई गई ।तब जाकर श्रद्धालुओं को सरयू के तट पर पहुंचाया जा सका। देवीपाटन मंडल के मुख्यालय पर स्थित रोडवेज के गोंडा डिपो से इस बार अयोध्या के लिए 80 बसों का संचालन यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया। जैसे-जैसे यात्री डिपों पर आते गए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और निरीक्षकों ने डिपों की अधिकतर बसों का रुख अयोध्या की तरफ मोड़ द...