संभल, दिसम्बर 27 -- संभल के गांव बेनीपुरचक स्थित श्रीवंश गोपाल तीर्थ से निकलने वाले ऐतिहासिक 24 कोसीय परिक्रमा फेरी मार्ग को पक्का करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। हर वर्ष हजारों श्रद्धालु इस परिक्रमा में शामिल होते हैं, लेकिन अब तक कच्चा और अव्यवस्थित मार्ग होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब लगभग 48 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को पक्का किया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक हो सकेगी। परिक्रमा मार्ग को पक्का करने के लिए रास्ते में आने वाले बिजली ढांचे को हटाना आवश्यक है। इसी क्रम में बिजली विभाग ने मार्ग के बीच आ रहे 578 बिजली के पोल और एक ट्रांसफार्मर को हटाने की योजना बनाई है। इसके लिए विभाग की ओर से लगभग 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया गया है। बिजली विभाग ने पूरे म...