आगरा, जुलाई 9 -- सावन मास के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और सुगम परिक्रमा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है। इसी क्रम में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने वार्ड 77 के पार्षद दीपक वर्मा के साथ परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर रास्ते में किए गए अतिक्रमणों की पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान प्रवर्तन दल ने पाया कि परिक्रमा मार्ग के आबादी क्षेत्र में कई लोगों ने अपने घरों के आगे रैंप और अन्य निर्माण कार्य कर मार्ग को संकुचित कर दिया है, जिससे श्रद्धालुओं और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को स्पष्ट चेतावनी दी कि सार्वजनिक मार्ग पर किए गए सभी अतिक्रमण विशेषकर घरों के आगे निकाले गए रैंप को तत्काल हटाया जाए, अन्यथा निगम ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। पार...