मथुरा, जनवरी 19 -- सोमवार शाम परिक्रमा मार्ग पर कुसुम सरोवर के समीप टैंपो की टक्कर से पैदल परिक्रमा कर रहा युवक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर टैंपो पलट गया। इसके चलेत महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार को भर्ती कराया है। सोमवार को टैंपो चालक परिक्रमा मार्ग में सवारी लेकर जा रहा था। तभी राधाकुंड क्षेत्र में पैदल परिक्रमा कर रहे युवक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर टैंपो पलट गया। इसके चलते आन्यौर निवासी विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि टेंपो में सवार शिल्पी पुत्री प्रेम कुमार,उर्मिला शर्मा पत्नी प्रेम कुमार निवासी मोहल्ला रुकनपुर, थाना बेली रोड, पटना (बिहार) को भी चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। राधाकुंड चौकी प्रभारी रजत...