मथुरा, दिसम्बर 6 -- मंदिरों की नगरी में मांस का सेवन करने का एक और मामला सामने आया। साधु वेशधारी परिक्रमा मार्ग में पेड़ के नीचे मछली खा रहा था। क्षेत्रीय लोगों ने उसकी मज़ामत कर दी। शुक्रवार को घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। परिक्रमा मार्ग में जुगल घाट से चीर घाट को जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे साधु वेशधारी बैठा था। उसके सामने भगवानों की तस्वीर रखी थी। भजन पूजा करने की आड़ में साधु वेशधारी मांस का भी सेवन कर रहा था। इसकी भनक स्थानीय लोगों को हो गई। मोबाइल में रिकॉर्डिंग करते हुए लोग उसके पास पहुंचे और थैला में रखी मछली को भी वीडियो में कैद कर लिया। इसके बाद लोग उससे उसका धर्म पूछने लगे। साधु वेशधारी ने चुप्पी साध ली। तब कुछ युवकों ने उसकी मज़ामत करना शुरू कर दिया और वहां से भगा दिया। बता दें कि कुछ दिन पूर्व रामकृष्ण मिशन से...