हाथरस, अक्टूबर 11 -- हाथरस। जहां साफ सफाई होती है,वहां बीमारी निवास नहीं करती। तो वहीं वहां तरक्की सबसे अधिक होती है,लेकिन मुरसान के ग्राम पंचायत टिमरली के गांव नगला हेमा में स्थिति बदहाल है। शुक्रवार को हिन्दुस्तान के अभियान बोले हाथरस के तहत टीम गांव पहुंची। जहां पर ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां किया। गांव में नौकरी पेशा लोगों के अलावा किसान आदि भी रहते है। सभी ने एक स्वर में कहा कि साफ सफाई का होना बहुत जरूरी है। मुरसान के गांव नगला हेमा के बाशिंदे कई सालों से गंदगी, जलभराव और बदहाल सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव में कई सालों से जलभराव और गंदगी की समस्या बनी हुई है। परिक्रमा मार्ग तक गांव का बदहाल है, जिसके चलते ग्रामीणों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी और जलभराव की वजह से गांव में बीमारियों के फैलने का खतरा ...