संभल, अक्टूबर 27 -- संभल। 24 कोसीय परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा चक्र तैयार किया था। करीब 300 पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा की कमान संभाली। इस दौरान दो सीओ, आठ थाना प्रभारी औ सात प्रभारी निरीक्षक तैनात रहे। सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम भी सभी गतिविधियों पर निगरानी बनाए रहे। पीएसी, अग्निशमन विभाग की टीम और ट्रैफिक पुलिस भी अपने प्वाइंटों पर मुस्तैद रही। परिक्रमा सकुशल संपन्न होने के बाद समिति ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया। शनिवार भोर से वंश गोपाल तीर्थ से दो दिवसीय परिक्रमा आरंभ हुई थी। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा खाका तैयार किया था। एएसपी कुलदीप सिंह ने सीओ आलोक भाटी और कुलदीप कुमार को अपने- अपने सर्किल का प्रभारी बनाया था। वह अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाएं परखते रहे। सदर कोतवाल...