मथुरा, दिसम्बर 3 -- गिरिराज परिक्रमा मार्ग इन दिनों बेसहारा पशुओं के जमावड़े के कारण हादसों का कारण बन गया है। रास्तों पर खड़े या बैठे सांड़ व गाय कब दौड़ पड़ें, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। इसी कारण आए दिन वाहन एवं श्रद्धालु इनकी चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। हर दिन हजारों भक्त और वाहन गिरिराज परिक्रमा के लिए पहुंचते हैं, लेकिन परिक्रमा मार्ग के लगभग हर हिस्से में सांड और गायों के झुंड देखे जा सकते हैं। कई बार ये मवेशी आपस में लड़ते-लड़ते कार, बाइक और ऑटो तक को क्षतिग्रस्त कर देते हैं। रात के समय स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। मार्ग पर झुंड बनाकर बैठी गायें अचानक उठकर सड़क के बीच आ जाती हैं, जिससे कई बाइक सवार संतुलन खोकर गिर चुके हैं। विगत सप्ताह जयपुर निवासी अनीता शर्मा परिक्रमा कर रही थीं, तभी अचानक भागते छोटे पशुओं क...