मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- शहर के परिक्रमा मार्ग आज से नहीं बल्कि पिछले दो साल से अधिक समय से नाले व सड़क का निर्माण सही तरीके से न होने की वजह तालाब में तब्दील हो गया है। परिक्रमा मार्ग पर नाले- नालियों एवं लोगों के घरों के गंदे पानी का बहाव आम बात हो गई। कई-कई फीट गहरे गड्ढे व जर्जर एवं क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर जलभराव के चलते कई बार ई रिक्शा एवं अन्य वाहन तक पलट चुकी है। ऐसा नहीं है कि इन सब समस्याओं से यहां के पालिका व जिला प्रशासन अवगत न हो लेकिन आज तक किसी ने इसकी सुध नहीं ली । ऐसे में इसके विरोध में गुरुवार को समाजसेवी एवं जागरूक नागरिक विजय हिन्दुस्तानी ने तिरंगा झंडा लहराते हुए गंदे पानी में बैठ कर जल समाधि ली और पुरजोर विरोध जताया। इतना ही नहीं विजय हिंदुस्तानी को देखकर श्रीराम कालेज के दर्जनों छात्र एवं आसपास के नगरवासी भी मौके ...