बस्ती, सितम्बर 27 -- बस्ती। दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र की बरसांव ग्राम पंचायत में चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग निर्माण में किसानों की अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा कम मिलने को लेकर पिछले डेढ़ माह से किसान बरसांव ग्राम पंचायत में मार्ग का निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे हैं। एनएचएआई के अधिशासी अभियंता संदीप पाठक बरसांव गांव पहुंचे और उनकी समस्या सुनी। किसान महेश प्रताप सिंह, राम प्रसाद दूबे, सूर्यनरायन दूबे, ठाकुरदीन, प्रमात्मा प्रसाद दूबे, महेश सिंह, गोपाल सिंह व अन्य किसानों का कहना है की खेत अधिक अधिग्रहित किया जा रहा है, जबकि कम भूमि का मुआवजा मिला है। सौ से अधिक एयर जमीन अधिग्रहीत करके कम का भुगतान किया गया है। हम लोगों को धान की फसल भी नहीं बोने दिया गया। ऐसे में फसल और पूरा मुआवजा जब तक नहीं मिल जाएगा तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं होने दिय...