सीतापुर, जनवरी 10 -- मिश्रिख, संवाददाता। 84 कोसी परिक्रमा को लेकर मिश्रिख के ब्लाक सभागार में शनिवार को बीडीओ सुनील कुमार कौशल की अगुवाई में आगामी चौरासी कोसी परिक्रमा पडाव स्थलों की तैयारी व कार्यों की समीक्षा बैठक प्रधानों व सचिवो के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में सभी पडाव स्थलों पर परिकमार्थियो के ठहरने के स्थान की साफ सफाई, जलापूर्ति, प्रकाश ब्यवस्था, सुरक्षा, शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रधानों द्वारा पूर्व के अनुभवों को साझा किया गया। एडीओ व सचिव के साथ टीम बनाकर रोस्टर जारी करने की कार्ययोजना तैयार की गयी। बीडीओ ने परिक्रमा मार्ग के रास्ते से खूटा हटाने और जानवरों को बाधने के लोगों की आदते रोके जाने व रास्ते पर अतिक्रमण रोकने के लिए जागरूक करने की बात सभी प्रधान साथियों से कहीं। यदि कहने के वावजूद नहीं माने तो पुलिस को स...