चतरा, मई 20 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए महिला पुरुषों की मेला लग रहा है। सुबह पांच बजे से बारह बजे तक परिक्रमा किया जा रहा है। इधर पंडितों के मंत्रोच्चार से गाड़ीलौंग समेत आसपास के गांवों में श्रद्धा की ब्यार बह रही है। महायज्ञ में कृष्णलीला की प्रस्तुति लोगों को आकर्षित कर रही है। इस महायज्ञ को सफल बनाने के लिए दीपू चौरसिया, प्रताप चौरसिया, सुनील चौरसिया, महेन्द्र यादव, कुलदीप दास, सुरेन्द्र कुमार समेत अन्य जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...