लखनऊ, अक्टूबर 24 -- आगामी छठ पूजा और नवंबर में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्य सचिव एसपी गोयल ने शुक्रवार को कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं जाएगी। भीड़ प्रबंधन पर खास जोर दिया जाए। सभी पूजा स्थलों और घाटों पर सफाई के साथ ही पार्किंग व मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की जाए। मुख्य सचिव शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि पूजा के दौरान नदियों, तालाबों और जलस्रोतों का पानी स्वच्छ रखा जाए। प्रमुख पूजा स्थलों पर सीसी कैमरे व पब्लिक एड्रेस सिस्टम, कंट्रोल रूम और खोया-पाया केंद्र जरूर बनाया जाए। पूजा स्थलों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहे। सुरक्षा के लिहाज से घाटों पर पुलिस, पीएसी, एनडीआरएफ, ग...