नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- दिवाली से पहले देश की राजधानी की सुरक्षा टाइट हो गई है। दिल्ली पुलिस ने बड़े बाज़ार, मंदिर और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर में 20,000 से अधिक पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया है। सुरक्षा के लिए CCTV निगरानी, डॉग स्क्वॉड और एंटी-ड्रोन उपाय भी लागू किए गए हैं। इसके अलावा, किसी भी अप्रिय घटना पर तेजी से प्रतिक्रिया देने के लिए, प्रमुख स्थानों पर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं और दमकल (Fire Safety) टीमें भी तैनात की गई हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बड़े बाजारों, मंदिरों और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पहले से ही विशेष निगरानी रखी जा रही है। इन जगहों पर कई स्तरों वाली सुरक्षा व्यवस्था, तोड़फोड़-रोधी जांचें और त्वरित प्रतिक्रिया दल (quick reaction teams), स्वात कमांडो...