मुरादाबाद, अगस्त 3 -- मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विवि व इसके अधीन कॉलेजों में परास्नातक के दाखिले रजिस्ट्रेशन पांच अगस्त से होंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विवि के कैंपस में कितने विषयों में पीजी होगी, इसकी स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि आठ या 12 विषयों में विवि अपने कैंपस में पीजी करा सकता है। ऐसे में ये हो सकता है कि रजिस्ट्रेशन की तिथि आगे भी बढ़ानी पड़ जाए। कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने बताया कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से ये रजिस्ट्रेशन होंगे। शुल्क कितना होगा, इसको लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है। वहीं परास्नातक के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने का हजारों बच्चे इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अभी तक रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीए फाइनल का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। ऐसे में कई बच्चे परीक्षा परिणाम आने का इंतजा...