मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- गांव परसौली में प्रधानपति की डेयरी में करंट लगने से सात पशुओं की मौत हो गई। जबकि तीन पशु झुलस गए। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। गांव परासौली में प्रधानपति नवाब कुरैशी की पशुओं की डेयरी है। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में पशु बंधे हुए थे तथा दर्जनों लोग भी बैठे थे। डेयरी में पशुओं के ऊपर छावा करने के लिए लोहे के पाईपों पर टीन की चादर डाल रखी है। टीन शेड पर अचानक बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से डेयरी में बंधे सात पशुओं की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य पशु गंभीर रूप से झुलस गए। डेयरी में बैठे ग्रामीणों को भी करंट लगा। लेकिन गनीमत रही कि बिजली तुरन्त भाग गई वर्ना सैकड़ों पशुओं के साथ दर्जनों ग्रामीणों भी हादसे के शिकार हो जाते। ग्रामीणों ने बिजली...