बस्ती, अप्रैल 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के परासी गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला। विमल चौधरी (30) निवासी परासी का शव पेड़ की एक डाल के सहारे लटका है। उसके गले में रस्सी का फंदा लगा है। पेड़ पर लटके युवक का शव पाए जाने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को ग्रामीणों ने रविवार सुबह उस समय देखा, जब कुछ लोग उस दिशा में शौच के लिए गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। फोरंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन कर रही है। मुंडेरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...