जहानाबाद, नवम्बर 24 -- मेहंदीया, एक संवाददाता परासी पुलिस एवं एएलटीएफ ने थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में सोमवार को शराब को लेकर छापेमारी की। जिसमें 30 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए परासी थानाध्यक्ष सेराज आलम ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली की भगवानपुर ग्राम निवासी जुबेर मंसूरी अपने घर से शराब की बिक्री करता है जिसके बाद जुबेर मंसूरी के यहां शराब को लेकर छापेमारी की गई जहां से 30 लीटर शराब बरामद किया गया जिसके बाद जुबेर मंसूरी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब की खरीद व बिक्री, भंडारण एवं परिवहन करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। जब जब इस प्रकार की सूचना मिलेगी त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए...