जहानाबाद, जुलाई 13 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। प्रखंड की परासी पंचायत की मुखिया मुसर सुल्ताना द्वारा परासी थाना में एक आवेदन देखकर परासी के दो लोगों के विरुद्ध रंगदारी मांगने व एवं विकास कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष के दिए आवेदन में मुखिया ने कहा है कि पंचायत में विकास कार्यों की देखरेख मेरे देवर सिराज अंसारी करते हैं। जब इनके द्वारा परासी में विकास का कोई कार्य किया जाता है तो परासी के हीं सिद्धेश्वर प्रसाद, शशिकांत कुमार द्वारा हमारे देवर से काम मे कमीशन एवं रंगदारी की मांग की जाती है। रंगदारी न देने पर उन लोगों के द्वारा कहा जाता है कि पंचायत में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, उसको विभिन्न जगहों में आवेदन देकर कार्य रुकवा दिया जाएगा एवं जांच बैठा दी जाएगी। इन दोनों ने पूर्व में हमारे देवर से दो लाख रु...