गंगापार, जनवरी 11 -- फूलपुर के परासिनपुर गांव निवासी युवक दोस्त से मिलने की बात कहकर घर निकला था। जिसकी बौड़ई नहर के निकट सिर कूंचकर हत्या कर दी गई थी। मामले में अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में हत्या का मुक़दमा दर्ज हुआ है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत परासिनपुर गांव निवासी दीपक यादव उर्फ गुड्डू की सिर कूंचकर हत्या के मामले में उसका मोबाइल कातिलों का राजफाश कर सकता है। पुलिस दीपक की कॉल डिटेल के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिजनों के अनुसार आखिरी बार दीपक फोन से बात करते हुए ही घर से पैदल निकला था और घर वालों से बोलकर गया था कि उसका कोई दोस्त मंदिर के पास उसका इंतज़ार कर रहा है। वह उससे मिलकर वापस आ जाएगा लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल करना शुरू किया था लेकिन पहले तो पूरी घंटी गई ले...