बस्ती, अप्रैल 19 -- गौर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड गौर की ग्राम पंचायत परासडीह के प्रधान कुमारी देवी का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया गया। यह कार्रवाई डीएम रवीश गुप्ता ने की। ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने डीएम, एसडीएम और तहसीलदार से व्यक्तिगत शपथ पत्र मांगा है। ग्राम पंचायत परासडीह के शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पंचायत भवन तालाब की जमीन पर बना है। इस शिकायत पर जांच हुई। जांच अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई ने किया। उनकी रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हुए। शिकायकर्ता ने हाईकोर्ट का रूख किया और वहां पर जनहित याचिका दाखिल कर दी। कोर्ट ने डीएम बस्ती, एसडीएम और तहसीलदार से प्रकरण में व्यक्तिगत तौर पर शपथ-पत्र के साथ आख्या मांग लिया। इसके चलते डीएम ने राजस्व टीम को जांच के लिए ग्राम...