हरिद्वार, अगस्त 16 -- पराशर एजुकेशनल एकेडमी, सुभाषगढ़ में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों ने घर-घर से अपनी रचनात्मकता और उत्साह के जरिए जन्माष्टमी को खास बना दिया। नन्हे-मुन्नों ने भगवान श्रीकृष्ण, राधा, बलराम, सुदामा, यशोदा मैया और नंद बाबा की वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कहीं माखन मिश्री की झलक दिखी तो कहीं बांसुरी और मोरपंख की छटा बिखरी। बच्चों ने अपने हाथों से मटकी, बांसुरी, मोरपंख सजावट और अन्य आकर्षक वस्तुएं बनाकर कला और सृजनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा साझा किए गए फोटो और वीडियो ने माहौल को और भी उल्लासमय बना दिया। घर-घर गूंजते उत्सव के रंगों और बच्चों की मासूम अदाओं ने वातावरण को आनंद और मिठास से भर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...