जहानाबाद, जून 12 -- दो बाइक समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार एक घर से पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों का 128 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के परावन गांव से पुलिस ने गुरुवार की अगले सुबह छापेमारी अभियान चला कर 62.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर परावन गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें एक घर से पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों का 128 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर का नाम शंकर गोस्वामी एवं मुन्ना गोस्वामी बताया गया है जो रिश्ते में दोनों भाई हैं। पुलिस ने बरामद शराब की जब्ती सूची बनाते हुए उक्त दोनों शराब तस्करों पर...